रायपुर
‘प्रयासम’ का भव्य सावन उत्सव
28-Jul-2025 7:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ की महिला इकाई प्रयासम – प्रगतिशील सखी मंच ने सावन मिलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख संयोजक अरुणा यादव, स्मिता यादव एवं रिंकी यादव रही। कार्यक्रम में किरण, विद्या यादव, सीमा यादव, नीतू, अनुराधा, जया, मालती यादव, आकांक्षा यादव, सुनीता राजकमल यादव, मंजू यादव, अनिता यादव सुनीता यादव, आरती यादव, अनीता, कुसुम, किरण, भारती यादव, बेबी यादव, पूनम अहिर भाभी, अंजू दीप नीति यादव, नेहा पांडे, नम्रता यादव, सुनीता कमल यादव, मनीषा यादव, सुधा यादव, श्वेता यादव, और सुजाता यादव की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर मेहंदी , फैंसी ड्रेस, लोकगीत, और सामूहिक नृत्य पेश किए गए। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे