रायपुर

चाकू दिखाकर धमकाया, कार में तोडफ़ोड़ हुई नशेड़ी पिता ने मासूम पर ब्लेड से हमला किया
28-Jul-2025 7:22 PM
चाकू दिखाकर धमकाया, कार में तोडफ़ोड़ हुई नशेड़ी पिता ने मासूम पर ब्लेड से हमला किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जुलाई। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इस बीच दो पक्षों में विवाद , चाकूबाजी, ब्लेड से हमला और कार के शीशा में तोडफ़ोड़ की घटनाएं हुई। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 296, 115-2, 351-2, 119-2, 324-4 का अनुप कुमार खरे ने गोबरानवापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  बगदेहीपारा नवापारा में रहता है। अकाउंटेंट का काम करता है। रविवार रात करीबन 9:15 बजे सत्यम विश्वकर्मा उसके घर के पास आकर शराब पीने के लिए पैसा की मांग कर रहा था। जिसे पैसा देने से मना करने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर सत्यम विश्वकर्मा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। धक्का लगेने से वह जमीन पर गीर गया। तब सत्यम विश्वकर्मा अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। अनुप खरे ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद सत्यम विश्वकर्मा ने पड़ोसी अविजीत ठाकुर के घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया। अमित ठाकुर पर राड से हमला कर दिया।

 मौदहापारा इलाके में जमीन विवाद को लेकर अब्दुल अजीम पर  अफरोज बाग पवन किराना स्टोर्स के पास अब्दुल नजीम ऊर्फ नज्जो, अब्दुल नईम एवं अब्दुल समीम तीनों ने राड डण्डा से हमला कर दिया। अब्दुल अजीम ने बताया कि पारिवारिक जमीन संबंधी विवाद जो न्यायालय में विचाराधीन है के संबंध में बातचीत करने तीनों आरोपी बात करने के बहाने पहां पर आ गए। अजीम नजीम ने न्यायालय में चल रहे केश को वापस लेने की बात कही। जिसे मना करने पर तीनों ने जान से मारने की धमकी देकर  डंडा से  हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों को थाना बुलाकर आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया।

उधर डीडी नगर में पति ने पत्नी के बीच विवाद हो गया। पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। सास ने भी मारपीट कर दी।

प्रियंका चंद्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह विशेषा विला, डीडी नगर रहती है। उसके पति विशाल सिंह ने रात के समय मोबाइल में महिला का नंबर देखने पर पूछताछ करने पर उसके साथ गाली-गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट की। महिला को गाल और पीठ में चोटें आईं। साथ ही सास उषा सिंह यादव पर भी गाली-गलौज करने का आरोप है।

उधर नेवरा इलाके में पिता ने अपनी 10 साल की बेटी पर ब्लेड से हमला कर दिया। मोंगरा भारद्वाज ने अपने पति विशाल भारद्वाज के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम खरकेना, बिलासपुर निवासी श्रीमती मोंगरा भारद्वाज ने बताया कि  उसका पति शिव भारद्वाज, जो शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था। रविवार को भी शिव नशे की हालत में घर आकर विवाद कर रहा था। विवाद के बीच में शिव ने अपनी 10 वर्षीय बेटी सुरेखा भारद्वाज के सीने पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में उसकी बेटी को गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घायल बच्ची को बचाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी का हिरासत लिया है। उस पर धारा 296, 118-1, 351-1 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट