रायपुर

अचानक सक्रिय हुए रमन सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में तो नहीं-बैज
28-Jul-2025 7:50 PM
अचानक सक्रिय हुए रमन सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में तो नहीं-बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जुलाई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर  निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह राजनीति रूप से सक्रिय हो गए हैं। कहीं रमन सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में तो नहीं है। लगातार राजनीति बयान बाजी हो रही है। और बीजेपी सरकार में आपसी खींचतान चल रही है। आज यहां पत्रकारों से नियमित चर्चा में रवि भगत को नोटिस पर  बैज ने कहा सरकार बताए रवि भगत ने क्या गलत किया है? लगातार पोल निकाले जा रहे है। सरकार संवेदनहीन हो गई है।बीजेपी आदिवासी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही हैं।लोकतांत्रिक प्रकिया कुचलना चाहती है।

नारायणपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजग़ी पर बैज ने कहा जनता का मन पूरी तरीके से उग्र है।सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता मोर्चा खोल दिए है। सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं । जनता कार्यकर्ता सरकार से नाखुश है।बड़ा बगावत की सुर देखने को मिल रहा है।मनुवादी पार्टी है दो लोग बोलते है पूरी पार्टी सुनती है। बीजेपी के कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी और राहुल गांधी के ट्वीट पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जो कार्यवाई हुई वह गलत कार्यवाई है, सरकार राजनीतिक एजेंडा बनाकर काम कर रही है, सरकार को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। सरकार धर्मांतरण के नाम पर केवल राजनीति कर रही है,जिस तरह से ये मामला सामने आया है सरकार को निष्पक्ष ढंग से जांच कर पूरी कार्रवाई को सार्वजनिक करना चाहिए। डेढ़ महीने बाद फरार तोमर बंधु की गिरफ्तारी न होने पर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा-ऑफिस तोडक़र सरकार सीना ठोक रही है।

ख़ुद को राजा बता रहे। गरीबों का घर तोड़ देते है, इनका सिर्फ ऑफिस क्यों ?अब तक तोमर बंधु गिरफ्तार क्यों नहीं हुए स्पष्ट है इनके सीएम डीसीएम से संबंध है इसलिए अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

कांग्रेस की राजनीति बेहद आपत्तिजनक

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के चलते राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ,वेणु गोपाल और सारे कांग्रेस के नेता बस्तर की बेटियों की तस्करी के आरोपियों के पक्ष में खड़े है और तो और छत्तीसगढ़ कांग्रेस जिसे अपने छत्तीसगढ़ की बच्चियों के साथ खड़ा होना था वह भी अपने आकाओं के सुर में सुर मिला रहे हैं एक बार फिर से प्रमाणित हो गया है कि  छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेता अपने आकाओं के निर्देशों का ही पालन करेंगे, छत्तीसगढ़ की जनता से उनका कोई मतलब नहीं है छत्तीसगढ़ की बेटियां उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगी। विष्णु देव साय सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है।


अन्य पोस्ट