रायपुर

एक अगस्त से आवेदन शुरू
रायपुर, 29 जुलाई। वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग एफसीएल 9 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 3 अक्टूबर से रायपुर के सुभाष स्टेडियम खेली जाएगी।
क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज में होगा।इसके लिए प्रदेश के 10 बड़े शहरों के नाम से टीमों के लिए फ्रेंचाइजी बनाई जा रही है। इन फ्रेंचाइज टीमों में खिलाडिय़ों का नीलामी के आधार पर चयन किया जायेगा। 14 सितंबर को खिलाडिय़ों की नीलामी होगी। टीम फ्रेंचाइजी बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। 16 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाडिय़ों का पंजीयन 1 अगस्त से चालू होगा। जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। टूर्नामेंट विजेता को 1.11 लाख और उप विजेता को 77.777 हजार रूपए पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही खिलाडिय़ों के लिए अनेकों पुरस्कारों का प्रावधान भी किया गया है।