रायपुर

कार पलटने से एक की मौत, एक घायल
30-Mar-2025 3:43 PM
कार पलटने से एक की मौत, एक घायल

रायपुर, 30 मार्च।  दोस्त के साथ कव्वाली सुनकर लौट रहे युवा कारोबारी की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। अनियंत्रित  कार पलटने से यह हादसा हुआ । मंदिर हसौदष्पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक रायपुर के सुंदर नगर का रहने वाला आशुतोष अग्रवाल (27) है।  वह  शनिवार रात 3.30 बजे के करीब वह ललित महल होटल से कव्वाली कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहा था। कार में उसका दोस्त भी सवार था। कार सेरी खेड़ी के पास पलट गई। 
 


अन्य पोस्ट