रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च। पुलिस ने पुरााने विवाद और दी उधारी वापस मांगने घर घुसकर मारपीट के मामले दर्ज किए हैं। न्यू राजेन्द्र नगर इलाके के न्यू सर्वोदय नगर निवासी अरविंद सिंह और उसके साथियों ने शनिवार रात अभिषेक सिंह घर घुसे।और अभिषेक को दी उधारी रकम मांगने लगे। इसी बात पर अरविंद व साथियों ने मारपीट कर चोट पहुंचाया। अभिषेक ने रात थाने में धारा 332-सी,296,351-2 का अपराध दर्ज कराया।
गंज इलाके में कल देर रात लोधी पारा निवासी द्वारिका साहू (30) के साथ राहुल यादव ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे किसी नुकीली चीज से हमला किया। आरंग के चपरीद में गुढिय़ारी रायपुर निवासी मंगल सेन (38) के साथ अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट की। शुक्रवार रात इस अग्यात युवक ने मंगल से गाय को घायल कर आने की बात कहते हुए मारपीट की । आरंग के ही खमतराई में शनिवार दोपहर सूरज देवार नाम युवक ने पुराने विवाद पर डोमार सिंह के साथ गाली गलौज मारपीट की । गोबरा नवापारा के सोनेसिल्ली निवासी संजू साहू ने अपना एक पुराना मोबाइल डिगेश्वर साहू को चलाने दिया था। संजू ने कल जब वापस मांगा तो डिगेश्वर ने मारपीट की।