रायपुर

नवरात्रि के पहले दिन पुरानी बस्ती में मेंटेनेंस के नाम पर सुबह 4 घंटे बिजली बंद रही
30-Mar-2025 3:38 PM
नवरात्रि के पहले दिन पुरानी बस्ती में मेंटेनेंस के नाम पर सुबह 4 घंटे बिजली बंद रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मार्च।
नवरात्रि के पहले दिन पुरानी बस्ती में मेंटेनेंस के नाम पर सुबह 8बजे से बिजली बंद कर दिए जाने से घरों और मंदिरों में श्रध्दालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरे इलाके में महामाया ,दंतेश्वरी, सतबहनिया, दुर्गा मंदिर समेत 25 मंदिर है। महामाया मंदिर में जनरेटर होने से प्रबंध समिति ने तो अपनी व्यवस्था कर ली लेकिन शेष मंदिरों में काफी दिक्कत हुई। जहां पहले दिन घट स्थापना, ज्योत प्रज्वलन जैसे धार्मिक आयोजन होने थे। ये सभी सुबह के अभिजीत मुहूर्त में होने थे लेकिन लाइट बंद होने से दिक्कत हुई। 

इन मंदिरों के व्यवस्थापकों ने निकट के सब स्टेशन फ्यूज कॉल सेंटर संपर्क किया लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली। नाइट ड्यूटी स्टाफ ने शिकायत दर्ज कर मार्निंग स्टाफ के लिए छोड़ दिया । लोगों ने इसकी शिकायत अखबार के दफ्तरों में करते हुए विद्युत अमले पर त्यौहारों में भेदभाव कर जानबूझकर बिजली बंद करने की बातें कहते रहे। पूर्वान्ह 11.30 बजे तक बिजली बहाल नहीं हो पाई। कुछ लोगों ने रायपुर के सीई जामूलकर को कॉल कर शिकायत की। उन्होने इलाके के डीई को बहाल करने के निर्देश देने की बात कही। इस पर लाखेनगर के एई ने कॉल कर बताया कि सुबह गुढिय़ारी में कुछ तकनीकी समस्या के चलते आधे घंटे के लिए आपूर्ति बंद थी जो बहाल कर दी गई है ।


अन्य पोस्ट