रायपुर

अगले दो दिन हीट वेव (लू) की स्थिति नहीं
29-Mar-2025 7:18 PM
अगले दो दिन हीट वेव (लू) की स्थिति नहीं

बंद वॉटर एटीएम


और यह है नगर निगम-स्मार्ट सिटी की गर्मी से निपटने तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ में अगले दो से तीन दिन हिट वेव की स्थित नहीं है। मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा के मुताबिक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी लेकिन आजकल परसों हीट वेव के हालात नहीं है। इन तीन दिनों में अधिकतम तापमान में थोड़ी थोडी गिरावट रहेगी। उसके बाद मंगलवार से बढऩे का क्रम शुरू होगा। यानी नवरात्रि अच्छी गर्मी में गुजरने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने शनिवार को दोपहर ढाई बजे पांच प्रमुख शहरों अंबिकापुर 34.4,बिलासपुर में 35.4, पेंड्रा रोड में 34.2, रायपुर 39और जगदलपुर में 37.8 डिग्री दर्ज किया। इससे पहले  शुक्रवार को रायपुर में दिन का तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री ज्यादा था। राजनांदगांव सबसे गर्म  रहा। यहां तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था ।

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर की ऊँचाई पर 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है, लेकिन इसका प्रदेश के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इधर जिला प्रशासन ने मौसम विभाग से बिना कोई फीड बैक लिए आज हीट वेव की अलरंट जारी कर दिया है।

 लू हीट वेव से बचने

 जिला प्रशासन ने  कलेक्टर के  निर्देश पर यह जारी किया है। लू से बचाव के उपाय लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में  पानी और लवण की मुख्यत: नमक की कमी हो जाती है। अत: इससे बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए बहुत अनिवार्य न हो तो घर से बाहर ना जाएं। घर से बाहर जाना ही हो तो खाली पेट न जाए। धूप में निकलने से पहले सर व कान को मुलायम कपड़े से ढके अच्छी तरह से बांध लें तथा आंखो की सुरक्षा के लिए भी धूप के चश्में का उपयोग करें। पानी साथ में लेकर निकले बीच बीच में पानी पीते रहे। ज्यादा देर धूप में ना रहे। चक्कर आने या मितली आने पर छायादार जगह पर बैठे। ओ आर एस घोल का उपयोग करें। शीतल पेय , लस्सी, फलों के रस का सेवन करते रहे। प्रारंभिक सलाह के साथ 104 आरोग्य सेवा केंद्र से भी नि:शुल्क परामर्श लिया जा सकता हैं। उल्टी दस्त या चक्कर पानी की कमी होने की स्थिति में अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी सलाह लेने की सलाह दी जाती हैं।

लू लगने पर किए जाने वाले उपचार बुखार पीडि़त के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाएं, पीडि़त को कुलर या पंखे के नीचे हवा में लेटाए। मितानिन से ओ आर एस पैकेट या घोल प्राप्त करें । ओ आर एस न मिलने की दशा में घर पर  ही ओ आर एस घोल तैयार करें। स्थिति न सुधरने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की व्यवस्था करें।

तीन जिलों में स्कूलों के समय बदले कलेक्टरों ने

बढ़ती गर्मी को देखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़, राजनांदगांव व बालोद जिले के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। सारंगढ़– बिलाईगढ़ कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि 5 अप्रैल से शैैक्षणिक सत्र के अंत 30 अप्रैल तक जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 से 12:30 तक किया जाएगा। दो पालियों में लगने वाले स्कूलों को भी एक पाली में समायोजित कर कक्षा का संचालन करना होगा। राजनांदगांव कलेक्टर ने भी सभी बीईओ, प्राचार्यों, प्रधानपाठकों को अप्रैल  में कक्षाएं सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक संचालित करने कहा है। बालोद में भी 7 :30 से 11:30 तक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट