रायपुर

10 वर्ष से फरार महिला पकड़ाई, ह्यूमन ट्रेफिकिंग करती थी
29-Mar-2025 7:11 PM
10 वर्ष से फरार महिला पकड़ाई, ह्यूमन ट्रेफिकिंग करती थी

रायपुर, 29 मार्च। 10 साल से फरार चल रही बिनीता शर्मा को रायपुर पुलिस ने दिल्ली के निकट गाजियाबाद, से गिरफ्तार कर लिया है। बिनिता अपने पति के साथ मिलकर आदिवासी बच्चों से जबरन घरेलू काम कराने के ह्यूमन ट्रेफिकिंग  में संलिप्त थी। बिनीता शर्मा के पति सतीश शर्मा उर्फ क्षितिज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। और वर्ष 2022 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उसकी पत्नी फरार थी, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।आरोपी दंपति कबीर नगर फेस-4, रायपुर में रहते थे। ये दोनों वर्ष 2014-15 में जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत जिला कांकेर के 03 आदिवासी बच्चो का चयन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने किया गया था, आरोपी सतीश शर्मा उर्फ क्षितिज पिता भुनेश्वर शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी कबीर नगर फेस 4 मकान नंबर एचडी 119 बी कबीर नगर रायपुर के द्वारा बस्तर मित्र फाउंडेशन के नाम से झूठी जानकारी देकर रजिस्ट्रार फॉर्म एवं संस्थाएं इंद्रावती भवन नया रायपुर से रजिस्ट्रेशन करवाया। और वेदांता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का प्रमाणीकरण शिक्षा विभाग से करवाकर आदिम जाति के आदिवासी क्षेत्र के छात्रों को उत्कर्ष विद्यार्थी योजना/जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत प्राप्त कर अपने निवास कबीर नगर फेस 4 में आरोपी अपनी पत्नी बिनीता शर्मा के साथ रहते थे। और आदिवासी बच्चों को घरेलू काम झाड़ू पोछा बर्तन गाड़ी धोना हाथ पैर दबाना पूरे समय घर का काम करवाना।


अन्य पोस्ट