रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। रायपुर-नवा रायपुर-केंद्री-अभनपुर मेमू लोकल का ट्रेन का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह ट्रेन मंदिर हसौद से केंद्री तक 15.86 किमी की दूरी, 80 किमी घंटे और केंद्री से अभनपुर 5.58 किमी की दूरी 50 किमी घंटे की गति से चलेगी।
रविवार को उद्घाटन के बाद 31 मार्च से रायपुर अभनपुर रायपुर के मध्य सुबह एवं शाम को दो मेमू स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। 68760 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 9 बजे रवाना होकर 9:18 बजे मंदिर हसोद 9:32 बजे सीबीडी 9:50 बजे केंद्रीय 10:10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। यह वापसी में 68761 मेमू अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर केंद्री 10.28 बजे सीबीडी, 10.42 बजे मंदिर हसौद 11 बजे रायपुर 11:45 बजे पहुंचेगी।
(2) 68762/68763 रायपुर अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर
गाड़ी संख्या 68762 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 16:20 बजे रवाना होकर 16.38 बजे मंदिर हसौद,16.52 बजे सीबीडी, 17:10 बजे केंद्री, 17:30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर अभनपुर से 18:10 बजे रवाना होकर 18:18 केंद्री, 18.32 बजे सीबीडी, 18.45 बजे मंदिर हसौद, 19.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को मोहभ_ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ 15:30 बजे करेंगे। अभनपुर में वर्चुअल कार्यक्रम होगा। मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोच के साथ अभनपुर से 15:30 बजे रवाना होकर केंद्री15:38 बजे सीबीडी 15:52 बजे मंदिर हसौद 16:10 बजे रायपुर 16:55 बजे पहुंचेगी।
नई रेल सेवा के तहत रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें रायपुर आरवी ब्लॉक हाट, मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी, मेला ग्राउंड केंद्री और अभनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। नया रायपुर अटल नगर में तैयार किए गए सीबीडी रेलवे स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस नई रेल सेवा से रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन आसान होगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
थ्री-फेज मेमू के तकनीकी विशेषताएं
नया थ्री-फेज मेमू रेक कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें शामिल हैं- एयरोडायनामिक डिज़ाइन- ड्राइविंग मोटर कोच में वायुगतिकीय डिज़ाइन के साथ एयर-कंडीशन्ड ड्राइवर केबिन और एर्गोनॉमिक ड्राइवर डेस्क है । ऊर्जा दक्षता:-पारंपरिक रेक की तुलना में यह कम ऊर्जा की खपत करता है और अधिक तेज़ी से गति पकडऩे और रोकने की क्षमता रखता है । न्यूनतम रखरखाव- पारंपरिक रेक की तुलना में इसका रखरखाव कम लागत वाला और आसान है । आरामदायक यात्रा- प्रत्येक कोच में सौंदर्यपूर्ण इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियाँ, स्लाइडिंग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध हैं। सुरक्षा और जानकारी- जीपीएस-आधारित पीएपीआईएस (पब्लिक एड्रेस और यात्री सूचना प्रणाली) के तहत डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी मिलती रहेगी। अधिक यात्री- प्रत्येक ड्राइविंग मोटर कोच में 226 और प्रत्येक ट्रेलर कोच में 325 यात्री यात्रा कर सकते हैं, जिससे कुल यात्री क्षमता लगभग 30 फीसदी तक बढ़ गई है ।