रायपुर

खोरपा के प्लांट से 90 हजार के आयरन प्लेट, तीन जगहों से बाइक चोरी
29-Mar-2025 4:08 PM
खोरपा के प्लांट से 90 हजार के आयरन प्लेट, तीन जगहों से बाइक चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च।
अभनपुर इलाके के ग्राम खोरपा के एक प्लांट में शुक्रवार रात अज्ञात चोर प्लांट में रखे लोहे के टॉवर प्लेट,रॉड का चोरी कर ले गया। प्लांट सिक्योरिटी मेनेजर ने शविवार सुबह अभनपुर थाना में चोरी कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रापतपुरा कालोनी फेस 1 टिकरापारा में रहता है। कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड ग्राम खोरपा में सिक्योरिटी का काम करता है। शुक्रवार को प्लांट के पीछे प्रोडेक्शन ऐरिया से लोहे के टावर प्लेट पार्ट्स 186 नग माल कंपनी में आया था। जो कंपनी के प्रोटो ऐरिया के पास रखा हुआ था। जिसे शुक्रवार रात  1.00 से 01.30 बजे कोई अज्ञात चोर वहां रखे लोहे के टावर प्लेट पार्ट्स 186 नग कीमत 90000 रूपए को चोरी कर ले गया।  कंपनी के अंदर लगे सीसीटीव्ही करने पर चोरी करते दिखाई दिया।

अज्ञात आरोपी का हुलिया स्पष्ट नहीं हो पाया। चोरी की जानकारी होने पर पमेंद्र पुरी ने इसकी सूचना प्लांट के हेड केतन निर्मल, एच. आर. हेड रानू नायक दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है आसपास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही है।  उधर विधान सभा,तेलीबांधा, और गंज इलाके में तीन बाइक चोरी हुई है। अज्ञात चोर बाइक का लॉक लोडक़र उसे चोरी कर ले गया। तिलोचन साहू ने विधानसभा थाना में बाइक सीजी 04 पीएन 4160, वहीं प्रमोट कुमार साहू की बाइक लभाण्डी शराब भट्टी के पास से बाइक सीजी 04 एमएफ 7798 चोरी हो गई। गंज इलाके में गरचा काम्प्लेक्स के बाहर से खिलेन्द्र सेन की बाइक सीजी 04 पीटी 5086 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है। 


अन्य पोस्ट