रायपुर

अभनपुर में पीआईसी का गठन
29-Mar-2025 3:30 PM
अभनपुर में पीआईसी का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 29 मार्च।नगर पालिका परिषद अभनपुर में प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) का गठन कर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी  सौंप दी गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे की अनुशंसा पर कार्यपालिका का गठन किया गया है। अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है जिनके हाथों में नगर की बागडोर दी गई है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, सुशीला हरवंश को  आवास पर्यावरण व लोक निर्माण विभाग, माहेश्वरी वैष्णव को जल कार्य विभाग, बीरबल दास टंडन को बाजार तथा राजस्व विभाग, डोमेन्द्र साहू को खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग, दीक्षा राठी को शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग, वीरेंद्र प्रताप सिन्हा को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग, की जिम्मेदारी दी गई है।

इस गठन के साथ ही अभनपुर नगर पालिका के विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

 

ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर उत्रसेन गहिरवारे ने जीत हासिल की है। जबकि उपाध्यक्ष पर बलविंदर गांधी निर्वाचित हुए थे।


अन्य पोस्ट