रायपुर

कार-माजदा टकराए
28-Mar-2025 6:54 PM
कार-माजदा टकराए

रायपुर, 28 मार्च। आमानाका इलाके में टाटीबंध ओव्हर ब्रिज के पास रिंग रोड 1 पर शुक्रवार सुबह 11 बजे सडक़ हादसा हो गया। र्इंट से भरी माजदा और कार के बीच टक्कर हो गई। यू टर्न के चक्कर में सर्विस रोड पर आ रही कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार महिला को चोट आई। मैके पर पहुंची पुलिस और बचाव टीम ने  घायल को इलाज के लिए अस्पता में भर्ती कराया। वहीं के्रन की सहायता से गाडिय़ों को सडक़ से हटाया गया।


अन्य पोस्ट