रायपुर

धमकी से मचा बवाल, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। आसन्न आबकारी सत्र से ग्राम खौली में शराब दूकान खोलने पर आमादा प्रशासन ग्रामीणों व पंचायत की मनाही के बाद अब धमकी - चमकी पर उतर आया है । पंचायत द्वारा प्रस्ताव न देने पर एक अधिकारी द्वारा कथित तौर पर बर्खास्तगी की धमकी की जानकारी मिलते ही ग्राम में बवाल मच गया है । आनन - फानन में बीते कल गुरुवार की सुबह ग्रामीण सभा की एक बैठक आहूत कर इसकी निंदा करते हुये किसी भी हालत में शराब दूकान न खुलने देने का निर्णय लिया गया और पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे किसी के भी दबाव में न आये और फिर दबाव डालने की स्थिति में इसका उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री को अपना स्तीफा सौंप दें ।
ग्रामीणों ने एक ज्ञापन तैयार कर व शराब दूकान खोलने की अनुमति न देने संबंधी आवेदन को जिलाधीश को सौंपा। इसकी पूर्व राज्यपाल रमेश बैस सहित सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विधायक गुरु खुशवंत सिंह सहित एसएसपी लाल उमेद सिंह, एडीओ पुष्पेन्द्र शर्मा व सीएमओ जनपद पंचायत आरंग को सौंप पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। प्रतिनिधि मंडल में ग्राम प्रमुख नारायण चंद्राकर , उमेश चंद्राकर , गयाराम चंद्राकर , शोभाराम चंद्राकर , जयप्रकाश चंद्राकर व जयराम साहू आदि शामिल थे ।