रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मार्च। रामा पावर ग्रुप और बीएमएस उद्योग के ठिकानों पर आयकर अन्वेषण विंग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है।ये टीमें रायपुर में 07 , जगदलपुर में 04 और रायगढ़ में 01 समेत सतना 02 ठिकानों में जांच कर रहीं है। यह कार्रवाई आयकर महानिदेशक (डीजी) सतीश गोयल के निर्देशन में 100 आयकर और सशस्त्र जवानों की टीमें कर रही है।
रायपुर में दो व्यावसायिक परिसर जगदलपुर के चार में से एक आवास भी थी। वहीं रायगढ़ में भी एक प्रमुख ठिकाने को विभाग ने जांच के दायरे में लिया। रामा ग्रुप, के प्रमुख संजय गोयल हैं, मुख्य रूप से आयरन और स्टील निर्माण समेत अन्य विविध व्यवसायों में सक्रिय है। वहीं बीएमएस ग्रुप, के श्यामलाल सोमानी कोल्ड स्टोरेज, रेस्तरां, बार और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बिक्री जैसे व्यवसायों में संलग्न है।
आयकर अन्वेषण शाखा को दोनों समूहों द्वारा नकद लेनदेन और कर अनियमितताओं के संकेत मिले थे। जांच दल वित्तीय बहीखातों, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स और महत्वपूर्ण लेनदेन दस्तावेजों की सूक्ष्मता से पड़ताल कर संभावित अघोषित और बेहिसाब वित्तीय लेनदेन का पता लगाने में जुटे हैं ।
दोनों समूहों के निदेशक कई कंपनियों के मालिक हैं और इनमें से एक व्यावसायिक इकाई में उनके कारोबारी संबंध भी पाए गए हैं। हालांकि, तलाशी अभियान दोनों समूहों पर स्वतंत्र रूप से चलाया जा रहा है। जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बड़ी मात्रा में लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, नकद लेनदेन के अभिलेख और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं, जो संभावित कर चोरी की ओर इशारा कर रहे हैं। इनसे संबंधित कंपनियों के बैंक खातों एवं लॉकरों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो तलाशी अभियान एक से दो दिन और जारी रह सकता है।