रायपुर

दुकान बने छह छोटा हाथी जब्त, परमिट के बगैर माडिफाइ और ट्रैफिक जाम करने के मामले दर्ज
02-Feb-2025 8:12 PM
दुकान बने छह छोटा हाथी जब्त, परमिट के बगैर माडिफाइ और ट्रैफिक जाम करने के मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 फरवरी। एक ओर कैनेडा और अन्य देशों में हाउस आन व्हील (यानी बड़े ट्रक को  सर्व सुविधा युक्त घर)का चलन बढ़ रहा है वहीं  रायपुर पुलिस आन व्हील शॉप चलित दुकानों पर कार्रवाई कर रही है। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कल ऐसे ही आधा दर्जन मॉडिफाइड वाहनों पर कार्रवाई की।

पुलिस ने कहा है कि  इनके द्वारा आम सडक़ पर नोपार्किंग में ऐसे वाहन खड़े कर व्यवसाय किया जा रहा था, इनके ग्राहक भी रोड पर बेतरतीब वाहन खड़े कर खरीदारी करते। इस दौरान सामान्य यातायात जाम  एवं दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है।  यातायात पुलिस ने ऐसे 6 वाहनों को  जप्त कर  प्रकरण  न्यायालय भेजा गया है। पकड़े गये वाहनों में  टाटा एस सीजी04-एमओ-3188, सीजी04-जेडी-6782, टाटा इंट्रा सीजी04-पीसी-5068,टाटा एस सीजी04-एनयू-6743 ,एवं सीजी 04-पीआर-4186

इस संबंध में डीएसपी ट्रेफिक सतीश ठाकुर द्वारा बताया गया कि इन  वाहनों के मालिक  चालक  बिना आर.टी.ओ. के जानकारी के बिना परमिट के वाहनों को मोडिफाइ करा लिया। जो कि परमिट शर्तो का उल्लंघन है।  नगर निगम सीमा में बिना निगम के अनुमति लिए व्यवसाय करते  है ।इसके अतिरिक्त शहर के मुख्य मार्गो की नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर ट्रैफिक समस्या खड़ी करते रहे हैं।


अन्य पोस्ट