रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जुलाई। डेढ़ माह से फरार हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित वीरेंद्र तोमर पर शिकंजा बढ़ाते हुए पुरानी बस्ती पुलिस ने रोहित की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। भावना तोमर से पुरानी बस्ती पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इससे पहले तोमर परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। इस बीच कोर्ट ने रोहित, और विरेन्द्र के खिलाफ एक और उद्घोषणा जारी कर दी है। कोर्ट ने आरोपियों को एक और अंतिम अवसर देते हुए 18 अगस्त 25 तक स्वयं कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस के अनुसार, कल यानी 15 जुलाई को आरोपियों के निवास पर उद्घोषणा आदेश का नोटिस चस्पा किया जाएगा, ताकि उन्हें विधिवत सूचित किया जा सके। यदि तय समय पर आरोपी न्यायालय में पेश नहीं होते, तो उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जैसे कुर्की और गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है। इनके खिलाफ पुरानी बस्ती, तेलीबांधा थाने में सात से अधिक मामले दर्ज हैं और इनके आधार दर्जन परिजन गिरफ्तार किए जा चुके हैं।