रायपुर

रेडी टू ईट पर महंत ने लक्ष्मी को घेरा, विपक्ष का बहिर्गमन
15-Jul-2025 8:16 PM
रेडी टू ईट पर महंत ने लक्ष्मी को घेरा, विपक्ष का बहिर्गमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश में रेडी टू ईट योजना पर कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच जमकर तकरार हुई। इस पर अपनी ध्यानाकर्षण सूचना में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गलत तरीके से स्व-सहायता समूहों के चयन का आरोप लगाया। महंत ने सीधे कहा, इस योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने गड़बड़ी करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के बीच नियम-प्रकिया के सवाल पर तीखी बहस हुई. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने  सभी आरोपों को खारिज किया है। उनके जवाब से असन्तुष्ट कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। इस ध्यानाकर्षण पर चर्चा पहले सोमवार को होनी थी। जो आज के लिए आगे बढ़ाई गई थी।


अन्य पोस्ट