रायपुर

850 श्रद्धालुओं विशेष ट्रेन से अयोध्या रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जुलाई। सीएम विष्णु देव साय ने राजधानी के स्टेशन से श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के अंतर्गत पुण्यदायी यात्रा का शुभारंभ किया । उन्होंने रायपुर रेल्वे स्टेशन से रायपुर संभाग के 850 श्रद्धालुओं के विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये यात्री श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं।
सीएम साय ने कहा कि श्रद्धालुओं को हमारे ‘भांचा राम’ के नि:शुल्क दर्शन कराने की यह यात्रा अनवरत जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान कर रही है। हमने मार्च 2024 में शुरू हुई इस योजना से 20,000 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने का लक्ष्य रखा था, लेकिन जनता के अपार उत्साह, आस्था और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता से अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु भांचा राम के दर्शन कर चुके हैं। इस यात्रा के दौरान उन्हें काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन का भी सौभाग्य मिला है।
हमारी सरकार ने इस वर्ष 36 करोड़ का बजट इस योजना के लिए स्वीकृत किया है। बीते डेढ़ वर्षों में 27 स्पेशल ट्रेन प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है। मेरी ओर से सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की पवित्र यात्रा के लिए शुभकामनाएं, आपकी यात्रा के मंगलमयी होने की कामना करता हूं। इस अवसर पर मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा, भी उपस्थित रहे।