रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 जुलाई। शनिवार को स्वामी आत्मानंद बीपी पुजारी स्कूल से गायब तीनों छात्र मिल गए हैं। पढ़ाई में लापरवाही पर अभिभावकों के सामने शिक्षकों की डांट पर कक्षा 9वीं और 10वीं के ये तीन छात्र , छुट्टी के बाद घर न जाकर भाग गए थे।
तीनों सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में सवार होकर ओडिशा के टिटलागढ़ पहुंच गए। शनिवार सुबह करीब 11 बजे तक तीनों छात्र बागबाहरा पहुंच गए। वहां माता चंडी मंदिर में दर्शन किए, प्रसाद खाया और परिसर में ही सो गए। रविवार को वे टिटलागढ़ के लिए रवाना हुए और वहां करीब चार घंटे बिताए। इसके बाद तीनों छात्र वापस रायपुर लौट आए। रविवार देर रात एक छात्र चुपचाप घर पहुंच गया और छत पर सो गया, बिना किसी को कुछ बताए। वहीं, दो अन्य छात्र रातभर स्टेशन के पास भटकते रहे। सोमवार सुबह सात बजे ये दोनों छात्र ऑक्सीजोन के पास स्कूल बैग के साथ मिले, जहां परिजनों ने उन्हें ढूंढ निकाला। परिजन बच्चों को समझाकर घर ले गए ।