रायपुर

प्लेटफार्म में चोरी के फिराक में घूम रहा शाातिर पकड़ाया
14-Oct-2024 3:53 PM
प्लेटफार्म में चोरी के फिराक  में घूम रहा शाातिर पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर।
रेलवे स्टेशन में यात्रियों का सामान चोरी करने के फिराक में घूम रहे चोर को जीआरपी ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम  शनिवार को  मंडल टास्क टीम एवं रायपुर पोस्ट के  सूरज यादव उर्फ चिंदी चुना भट्टी थाना गंज का रहने वाला बताया। आरोपी के खिलाफ गंज थाना में धारा 294,324,34, 506, 379, 394 का अपराध दर्ज है। जिसमें वो फरार चल रहा था। प्लेटफार्म में चोरी के प्रयास में यात्रियों के बीच घूमते हुए देखकर रेलवे सुरक्षा बल ने शातिर को पकड़ कर अग्रीम कार्रवाही कर गंज थाना ले जाया गया। 
 


अन्य पोस्ट