रायपुर

वन स्टेट वन इलेक्शन की सिफारिश, सीएम के साथ बैठक
14-Oct-2024 3:37 PM
वन स्टेट वन इलेक्शन  की सिफारिश, सीएम  के साथ बैठक

बुधवार को कैबिनेट लगाएगा मुहर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर।
 विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को होगी। बैठक में धान खरीदी, राज्योत्सव की तैयारी पर चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे। 
वैसे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कल ही बता दिया था   कि धान खरीदी 15 नवंबर से  होगी। इससे पहले कैबिनेट सब कमेटी ने भी ऐसी ही सिफारिश की थी।

इस बैठक में दिसंबर जनवरी में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पर भी निर्णय होगा। राज्य सरकार इस बार यह दोनों चुनाव वन स्टेट, वन इलेक्शन के तहत एक साथ कराना चाहती है। इसे लेकर एसीएस रिचा शर्मा की आधिकारिक कमेटी ने भी एक साथ चुनाव कराने अपनी रिपोर्ट दे दी है। डिप्टी सीएम नगरीय प्रशासन अरूण साव ने बताया कि दोनों ही चुनाव एक साथ कराने के प्रयास किए जा रहे हैं । 

इस पर आज शाम सीएम हाउस में श्री साय के साथ बैठक रखी गई है। इसमें डिप्टी सीएम पंचायत विजय शर्मा भी रहेंगे। इस पर लिए गए निर्णय परसों कैबिनेट में 
रखे जाएंगे।


अन्य पोस्ट