रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। शहर के निजी खाली भूखण्डों में गंदगी फैलाने वाले और सी एण्ड डी वेस्ट सडक़ से जप्त कर सडक़ बाधा शुल्क वसूलने के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने निर्देषित किया कि मुख्य मार्गो के किनारे कचरा सफाई, घास कटाई करने कहा।
आयुक्त ने सभी जोन कमिष्नरों (जेसी) को प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह 1 - 2 घंटे अपने जोन के वार्डो, मार्गो में निरीक्षण कर सफाई करवाने के निर्देष दिये है । शहर में व्यवसायिक क्षेत्रों में और निजी खाली भूखण्डों में गंदगी व कचरा फैलाने वालो पर जुर्माना करने की कडी कार्यवाही सभी जोन द्वारा किये जाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने नगर निवेष अभियंताओं को सडक़ पर पड़े सी एण्ड डी वेस्ट को जप्त करके संबंधित लोगो से सडक बाधा शुल्क वसूलने की कार्यवाही अभियान पूर्वक करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने अधिकारियों को उद्यानों को विकसित और सुव्यवस्थित करने के बाद उनका संचालन जनभागीदारी समितियों के माध्यम से रखरखाव सुनिष्चित करवाने किये जाने के निर्देष दिये है । मिश्रा ने जेसी एवं ईई को जोन क्षेत्र के मार्गो के मार्ग विभाजको पर पौधरोपण का कार्य करवाने के तहत एक मार्ग में एक ही प्रजाति का पौधा रोड डिवाईडर के मध्य सुव्यवस्थित तरीके से लगवाने के निर्देष दिये है ताकि मार्गो की सुन्दरता निखर सके, पौधरोपण सुनिष्चित हो सके एवं मार्ग सुव्यवस्थित किया जा सके।
आयुक्त ने नगर निवेषक एवं जोनो के नगर निवेष अभियंताओं को नगर निगम क्षेत्र में की गई रैन वाटर हार्वेस्टिंग की कार्यवाही के संबंध में शीघ्र जियो फोटो टैगिंग का कार्य प्राथमिकता से जियो हाईड्रोलॉजिस्ट के सहयोग से करवाने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने नगर निवेष अभियंताओं को आरडी तिवारी स्कूल जीई मार्ग के सामने सडक पर कब्जा कर लगे ठेलो को हटवाने कहा। साथ ही फाफाडीह, शंकरनगर, आनंद नगर, संतोषी नगर सहित अन्य विभिन्न मुख्य मार्गो में अभियान चलाकर सडक़ सीमा में किये गये अवैध कब्जो को हटाने और उनव मार्गो का यातायात सुगम व सुव्यवस्थित बनाने करने के निर्देष दिये है।