रायपुर

जब्त 928 किलो चांदी को लेकर दो कारोबारी जीएसटी दफ्तर पहुंचे
09-Oct-2024 4:49 PM
जब्त 928 किलो चांदी को लेकर दो कारोबारी जीएसटी दफ्तर पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर।
  मौदहापारा के केके. रोड में सोमवार को जब्त चांदी को लेकर दो कारोबारियों ने जीएसटी दफ्तर में पूछताछ की। कुल 928 किलो कीमत 9 करोड़ की चांदी आगरा से रायपुर के लिए बुक करनी बताई गई है।

जीएसटी के ई-वे बिल विंग मामले की जांच कर रहा है ।परसों क्राइम ब्रांच की सूचना पर इस विंग की स्टेट टीम ने मौके पर पहुंच कर जब्ती की थी। जीएसटी के आला अफसरों ने बताया कि यदि कोई खरीदार सामने नहीं आता है, तो कुल टैक्स की वसूली  ट्रांसपोर्टर से की जाएगा । यह ट्रांसपोर्टर सन्नी सिंह  कोई बड़ी फर्म का नहीं है वह डेली बुकिंग पर माल लाना ले जाना करता है। सोमवार को भी वह एयरपोर्ट की कार्गो क्षेत्र से चांदी के कार्टून अपनी गाड़ी में लोड कर डिलीवरी के लिए रायपुर पहुंचा था। 

अफसरों के मुताबिक  51 कार्टून में कुछ के ही बिल बिल्टी हैं। समझा जा रहा है कि माल के खरीददार और विक्रेता ने कुछ बिल वाले माल के साथ शेष को बिना बिल लेनदेन किया है। सभी की बिलिंग आगरा से होना बताया गया है। इनमें से 11 कार्टून के बिल हैं, और 12 के सिर्फ बिल्टी। विभाग बिल वाले चांदी और बिना बिल वाले पर अलग अलग टैक्स पेनाल्टी की गणना कर रहा है। । इस बीच कल दो कारोबारी जीएसटी दफ्तर पहुंचने की जानकारी दी गई है। वहीं सराफा कारोबारी और उनके संगठन के पदाधिकारी  सरकार स्तर पर मंत्री और अन्य लोगों से संपर्क भी किया। इस मामले की जांच कलेक्टर जैसे उच्च अधिकारी की निगरानी और मार्गदर्शन में की जा रही है। कल एक गोपनीय स्थल पर जांच टीम की बैठक होने की भी जानकारी दी जा रही है । इसमें  कुल 17 सौ किलो चांदी कार्गो से आने और जब्ती 928 किलो करने के सराफा बाजार के दावों पर जीएसटी, और पुलिस दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं। 
 


अन्य पोस्ट