रायपुर

दलदल सिवनी के 86 श्रद्धालु बैजनाथ धाम रवाना
21-Jul-2025 7:30 PM
दलदल सिवनी के 86 श्रद्धालु बैजनाथ धाम रवाना

रायपुर, 21 जुलाई। महावीर कांवडय़िां संघ दलदल सिवनी के 86 श्रद्धालू बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इस अवसर  महावीर क्रीड़ा समिति के सदस्यों के साथ पार्षद, पूर्व पार्षद वार्ड  के  गणमान्य लोगों ने विदाई दी। महावीर क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष विजय पटेल  ने बाबा बैजनाथ की जयकारा के साथ सभी लोगो ने पुष्पमाला और नारियल  भेंट किया गया।


अन्य पोस्ट