रायपुर
सोसाइटी चर्च ऑफ़ गॉड का स्वच्छता अभियान
21-Jul-2025 7:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 जुलाई। वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड की युवा वालंटियर ने अभियान में अभियान चलाया। इस मौके पर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने संस्था के कायों की सराहना की। पार्षद एवं जोन 10 के अध्यक्ष सचिन मेधानी ने कहा कि संस्था जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही है। वालंटियर्स ने कहा कि जब एक व्यक्ति पहल करता है, तो दूसरे भी प्रेरित होते हैं और इसी तरह जागरूकता फैलती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे