रायपुर

श्री गुजराती ब्रह्म समाज ने 18 बच्चों को दी छात्रवृत्ति
21-Jul-2025 7:31 PM
श्री गुजराती ब्रह्म समाज ने 18 बच्चों को दी छात्रवृत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। श्री गुजराती ब्रह्म समाज ने रविवार को समाज के 18 बच्चों को लगभग पौने दो लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की।  

 समाज के अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने बताया कि समाज पिछले 40 वर्षों से लगातार यह छात्र वृत्ति प्रदान कर रहा है।और हर वर्ष  छात्र वृत्ति की राशि में भी लगातार बढ़ोतरी कर रहे है, दान दाताओं के द्वारा छात्रवृत्ति फण्ड में जो राशि दान स्वरूप दी जाती है उसके ब्याज की राशि एवं समाज को प्रति वर्ष होने वाली बचत से 10त्न राशि छात्रवृत्ति फण्ड में मिलाकर दी जाती है।  मुख्य अतिथि श्री मारू कंसारा सोनी समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल बारमेड़ा ने  कहा कि आज जिन बच्चों को छात्र वृत्ति प्राप्त हो रही है, उन बच्चों को भविष्य में बड़े होकर समाज को छात्र वृत्ति के लिये मदद करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिये। विशेष अतिथि  रामानुज पुरोहित ने कहा कि हमेशा एक डायरी रखना चाहिए और उसमे रोज दिन ख़त्म होने के को पहले यह लिखना चाहिये की आज मैंने क्या अच्छा काम किया और दूसरा में और क्या अच्छा कर सकता था? इसको एक महीने भी करेंगे तो आपके जीवन में एक परिवर्तन देखने को मिलेगा।महिला मंडल की अध्यक्ष प्रवीणा बेन जोशी विशेष अतिथि थीं। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष हितेश व्यास ने  आभार प्रदर्शन सचिव अशोक त्रिवेदी ने किया।


अन्य पोस्ट