रायपुर

एचएनएलयू को वैश्विक विजनरी लीडरशिप के लिए 46वां स्थान
21-Jul-2025 7:33 PM
एचएनएलयू को वैश्विक विजनरी लीडरशिप के लिए 46वां स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई। हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), ने विश्वविद्यालय नवाचार रैंकिंग डब्लूयूआर आई 2025 के विजनरी लीडरशिप (क्च1 श्रेणी) में दुनियाभर में 46वां स्थान हासिल  किया है।

यह प्रतिष्ठित मान्यता एचएनएलयू की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती पहचान को रेखांकित करती है।

डब्ल्यूयूआरआई 2025 रैंकिंग के तहत दुनिया भर के 1,350 विश्वविद्यालयों से आए 4,866 नवाचार केस स्टडीज का मूल्यांकन किया गया। इन प्रविष्टियों को 203 अकादमिक नेताओं की एक अंतरराष्ट्रीय समिति ने नवाचार, क्रियान्वयन और सामाजिक प्रभाव जैसे मानकों पर परखा।  इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. डॉ. वी.सी. विवेकानंदन, ने कहा 2023 में शुरू की गई क्र-॥ड्डस् (रिसर्च हब एंड स्पोक) पहल जिसमें पाँच रिसर्च स्कूल और 25 अंतरविषयक अनुसंधान केंद्र शामिल हैं । अब फल देने लगी है। हमारे संकाय और छात्र महत्वपूर्ण शोध परियोजनाएं हासिल कर रहे हैं। डब्ल्यूयूआरआई की यह वैश्विक मान्यता क्र-॥ड्डस् की दीर्घकालिक दृष्टि और लक्ष्यों को और गति प्रदान करेगी। डब्ल्यूयूआरआई रैंकिंग का आयोजन आईपीएस स्विट्जरलैंड द्वारा किया जाता है, जिसे हैंसियाटिक लीग ऑफ यूनिवर्सिटीज का समर्थन प्राप्त है और द्बस्ञ्ज्रञ्ज प्रायोजक है। इस उपलब्धि के साथ एचएनएलयू ने विश्व के उन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में जगह बना ली है, जो उच्च शिक्षा में नेतृत्व और नवाचार की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं।


अन्य पोस्ट