रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर। अटल सरकार के समय गठित ईस्ट कोस्ट रेल जोन भुवनेश्वर का विभाजन होने जा रहा है । इसे दो भागों में बांटते हुए विशाखापट्टनम रेलवे जोन दिसंबर से काम करने लगेगा। यह जानकारी एपी के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ आज हुई बैठक के बाद मीडिया को दी। यह जोन,भूमि आबंटन न होने से पांच वर्षो से अटका हुआ था।
इसका नाम ईस्ट सेंट्रल जोन होने के संकेत हैं। और इसके कार्यक्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुन्द तक का रेल खंड शामिल किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ के सांसदों की मांग अटक सकती है
वैसे छत्तीसगढ़ के सांसदों ने पिछले दिनों जीएम नीतू इटियेरा के साथ रायपुर में हुई बैठक में बागबाहरा तक का रेलखंड रायपुर रेल मंडल और बिलासपुर जोन में शामिल करने की मांग कर चुके हैं। और जीएम ने रेलवे बोर्ड और मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही। अभी इस रेल खंड में लखौली तक का हिस्सा आता है।