रायपुर

जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ की टीम रवाना
05-Oct-2024 4:39 PM
जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ की टीम रवाना

रायपुर, 6 अक्टूबर। नांदयाल मध्यप्रदेश के कुरनूर में होने वाले जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना हुई। 6 से 10 अक्टूबर चलने वाले प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन 8 सितंबर को दशहरा मैदान सेक्टर 2 भिलाई नगर में आयोजित किया गया था। एवं इस सिलेक्शन ट्रायल से  प्रारंभिक रूप से चयनित खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मिनी स्टेडियम पामगढ़ में आयोजित किया गया। 

इस प्रशिक्षण शिविर में  किशन महानंद, बीरू बाघ सोनाली साव, प्रीति वर्मा सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं गौरव डहरिया, शालू डहरिया दोनों राष्ट्रीय मेडलिस्ट खिलाड़ी ने प्रशिक्षण प्रदान किया एवं इन्हीं प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित खिलाडिय़ों को स्टेट टीम के लिए चयन किया गया।

बालक वर्ग में तेजस टांडी, मोहित बाघ, वीरेंद्र नायक, हर्ष महानंद, जय साहू, राज राय (सभी रायपुर) राजेश कड़ती, सुशील कुडिय़ाम( बीजापुर) वासु वर्मा, सूरज प्रसाद, शुभाशीष मुंगी दुर्ग, संकेत बंजारे, चंद्रहास यादव ( सारंगढ़) कौशल कोसले (बेमेतरा), मनीष सिंह (राजनांदगांव), दिनेश भारती (पामगढ़) प्रशिक्षक बीरू बाघ एवं किशन महानंद तथा मैनेजर गौरव डहरिया(तीनों रायपुर) सम्मिलित है।

बालिका वर्ग में पूनम कोपरकर, चांदनी पटेल अल्फिया खान, मीनाक्षी नेताम सभी रायपुर, विमला तेलम, स्मिता कोडियम, पूजा कोरसे, लक्ष्मी बघेल सभी बीजापुर, प्रियंका पाटिल, अंसुईया साहू, दामिनी पाटिल सभी बेमेतरा, आनिया  खांडे, चंद्रकांता बरेठ, जिज्ञासा यादव सभी जांजगीर चांपा, करीना भास्कर मुंगेली, मनीषा निषाद दुर्ग, प्रशिक्षक सोनाली साव, एवं प्रीति वर्मा, मैनेजर शालू  डहरिया सम्मिलित है।

 


अन्य पोस्ट