रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। बीस दिनों में खम्हारडीह इलाके के तीन अलग-अलग सूने मकानों में लाखों के जेवरात चोरी करने वाले हैदराबाद निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपनी कार से धार (मप्र) जाता और वहां के अपने साथियों के साथ मिलकर नजदीकी राज्यों में वारदातें करता था। वे सभी फरार हैं। उससे जेवरात एवं नगद रकम और कार कुल कीमत 1.50 जब्त किया है।
कचना स्थित हमिंग कोटरी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुनील कुमार अग्रवाल के घर 24 अगस्त को, उसी कॉलोनी के हरीश कुमार जांगड़े के घर 23 अगस्त?,सुमीत सिटी आफ ड्रीम्स कचना निवासी विवेक मिश्रा के 9 सितंबर को सेंधमारी हुई थी।
इन तीनों की रिपोर्ट पर खम्हारडीह ने घटना स्थलों का निरीक्षण, आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही थी । पुलिस ने वहां लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखे जिसमें एक कार को घटनास्थलों में संदिग्ध अवस्था में देखा था। कार के नंबर के आधार पर चोरी की पहचान हैदराबाद निवासी अनिल कुमार राठौर पिता खीमराज उम्र 39 साल निवासी वेंकटापुरम लास्ट बस स्टॉप 20.62 थाना अलवाल जिला मलकाजगिरी हैदराबाद के रूप में की। और पुलिस ने अनिल कुमार राठौर को पकड़ा । पूछताछ में उसने अपने धार निवासी साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।