रायपुर

कर्ज के एवज में ब्लैंक चेक जमा कराया, किस्त पूरा होने पर देने से मुकर गया
13-Sep-2024 3:29 PM
कर्ज के एवज में ब्लैंक चेक जमा कराया,  किस्त पूरा होने पर देने से मुकर गया

पुलिस की कार्रवाई से नाखुश पीडि़त ने न्यायालय में लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर।
  धरसीवां थाना क्षेत्र में उधार पैसा लेनदेन कर  छ:माह में पूरी किस्त जमा करने का इकरारनामा तैयार कर ब्लैंक चेक लेकर आरोपित के द्वारा कुटरचना कर गलत तरीके से चेक रखने के मामले में सतोष कुमार पाल ने चंद्रकुमार बंधेवारे के खिलाफ 420, 467,468,471 का मामला दर्ज कराया है। कार्रवाइ न होने पर न्यायालय में गुहार लगाई । पुलिस के मुताबिक घटना पांच साल पहले की है जब संतोष पाल चन्द्रकुमार बंधवारे से अलग-अलग किश्तों में 2 लाख 84 हजार रूपए उधार लिया था। इसके एवज में चंद्रकुमार बंधवारे ने संतोष से एक ब्लैंक चेक जमा करवाया।  और किस्त पूरी होने पर वापस करने की बात कही। संतोष पाल ने उधार की पूरी रकम को वापस कर दिया। जिसके बाद जब वो चेक वापस लेने चंद्रकुमार के पास गया तो उसने चेक गुम होने की बात कही। कुछ दिनों बाद चंद्रकुमार ने चेक का कुटरचना कर अपने नाम से रकम  भरकर उपयोग किया। 

संतोष पाल ने चेक का गलत उपयोग करने के संबंध में कोर्ट के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत किया था। संतोष ने आरोपितों के द्वारा अपराधिक षड्यंत्र, कूटरचना, धोखाधड़ी के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है जो धारा 420, 467 468 471 भा.द.वि. के तहत दण्डनीय है। पूर्व में पुलिस चौकी सिलयारी एवं थाना धरसींवा में शिकायत किया था।  आरोपितों के उंचे ओहदे में होने से पुलिस ने आवेदन लेने से मना कर दिया था। जिसके  आद संतोष ने इसकी शिकायत एसपी से की। जांच के निर्देश मिनले पर भी धरसीवां पुलिस के द्वारा आरोपितों के खिलाफ धारा 155 का प्रकरण दर्ज किया गया। था। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर संतोष पाल ने न्यायालय में केस दायर कराया है। 


अन्य पोस्ट