रायपुर

ओबीसी आयोग अपनी रिपोर्ट समय पर देगा-विश्वकर्मा
13-Sep-2024 3:23 PM
ओबीसी आयोग अपनी रिपोर्ट समय पर देगा-विश्वकर्मा

निकाय चुनाव समय पर ही होंगे- विभाग

रायपुर, 13 सितंबर। पिछड़ा वर्गों की राजनीतिक हिस्सेदारी (यानी चुनावी पदों पर आरक्षण) पर  अनुशंसा करने गठित छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने अपना काम शुरू कर दिया है। आयोग को तीन माह के भीतर रिपोर्ट देनी है। इसके बाद ही निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।इसे लेकर ओबीसी आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग और नगरीय निकाय विभाग में देरी और निकाय चुनाव टलने  की भी खबरें चल रही हैं। 

इस पर  नगरीय निकाय विभाग के उच्च पदस्थ अफसरों का कहना है कि चुनाव कराना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है। और चुनाव समय पर ही होंगे। वहीं आयोग ने दो दिन पहले ही चुनावों के लिए वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 नवंबर को कर दिया जाएगा। उसके बाद नगरीय निकाय विभाग पदों के आरक्षण का पूरा करेगा। चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही होंगे । इस बीच ओबीसी कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर एस विश्वकर्मा ने छत्तीसगढ़ से कहा कि आयोग अपनी रिपोर्ट समय पर देगा। दो माह शेष हैं। वहीं नगरीय निकाय विभाग के उच्चाधिकारियों का कहना है कि चुनाव समय पर ही होंगे।

श्री विश्वकर्मा ने जिलेवार बैठके शुरू कर दी है। अब तक जशपुर, बलरामपुर रायगढ़ की बैठकें हो चुकीं हैं। 18,19,20 को वे खैरागढ़, मानपुर और नांदगांव में बैठक करने वाले हैं।
 


अन्य पोस्ट