रायपुर

नौ लाख की ठगी
12-Sep-2024 4:12 PM
नौ लाख की ठगी

रायपुर, 12 सितंबर। सोशल मीडिया पर एटीएम,आधार-पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस आदि आदि घर बैठे स्वयं  बनाने लेने का झांसा देने वाले वेबसाइट के चक्कर में 9 लाख रूपए गवां बैठा शंकर नगर निवासी संजय साहनी (49) ने बुधवार रुक सिविल लाइंस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को रात 10 बजे फोन नंबर 9674552875 से आकाश वर्मा नाम के व्यक्ति ने कॉल किया । 

दरअसल उससे पहले संजय ने गूगल सर्च के जरिए एटीएम कार्ड बनाने लिंक सर्च किया था। इसी दौरान आकाश ने नंबर ट्रेस कर लिया । और कॉल कर कार्ड बनाने लिंक भेजा और पुराने या खोए हुए कार्ड का नंबर पूछा। संजय के नंबर भेजते ही आकाश ने उसके खाते से 9 लाख रूपए पार कर दिये। संजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा आईटी 66 ग, 318-4 के तहत दर्ज कर लिया है।

ठगी का नया तरीका यह भी
अब बेटी होने की बधाई और उसके नाम पर सौजन्य भेंट राशि भेजने का झांसा देकर ठगी के प्रयास किए किए जा रहे है। ये अज्ञात ठग, नवजात बेटी के माता पिता को कॉल कर रहे हैं और उन्हे बधाई देकर प्रोत्साहन स्वरूप 16500 रूपए भेजने की सूचना देते हैं। फिर माता पिता से  पेटीएम एकाउंट ओपन करने कहते हैं। सौजन्य भेंट के फेर में पडक़र पेटीएम खोलते ही ठग कैश पेमेंट के नाम पर जमा रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। अब तक ऐसी ठगी के लिए पेटीएम एकाउंट का इस्तेमाल अधिक होने की जानकारी मिल रही है। कुछ समय पहले तक बेटे बेटी की गिरफ्तारी की सूचना देकर फर्जी सीबीआई अफसर बन  रिहाई के लिए माता पिता को कॉल कर ठगी करने की खबरें मिलती रहीं हैं।


अन्य पोस्ट