रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। गुढिय़ारी और उरला इलाके में चाकू की नोंक पर लोगों को डरा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएसईबी गेट के सामने केनाल रोड और जंघेल हेल्थ क्लब पहाडी पारा के पास गुढिय़ारीमें राहगीरों को डरा धमका रहे संजु उपाध्याय एवं गुलशन सेन को गिरफ्तार कर उनसे चाकू जब्त किया । मेन रोड उरला के पास तलवार लेकर घुम रहे युवक माईकल मसीह 28 वर्ष शीतला तालाब बिरगांव को पकड़ा। तीनों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
नशीले टैबलेट और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शराब और टेबलेट जब्त किया है। कबीर नगर पुलिस ने हरकीरत सिंह (38) निवासी सीएच- 33 वीर सावरकर नगर हीरापुर को पकड़ा। वह नशीले स्पास्मो टेबलेट बेचने ग्राहक तलाश रहा था। उसके पास के नीले काले रंग के बैग में ये टैबलेट मिले। 288 नग टैबलेट की कीमत 12600 रुपये एवं बिक्री रकम 610 रुपये कुल 13210 रूपये जप्त कर धारा 193/24 धारा 22(ग) नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया ।
उधर धरसींवा पुलिस ने गिरौद रोड किनारे स्थित मंच के पीछे अवैध रूप से शराब बिक्री करते कुणाल ऊर्फ आयुष वर्मा(19) डीह पारा ग्राम गिरौद को 30 पौवा देशी शराब कीमत 3410/- रूपये जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया.