रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी। रविवार को दुर्गा कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र रायपुर ने भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका विषय माय भारत विकसित भारत @2047 था। इस प्रतियोगिता मे जिले भर के 35 से अधिक युवाओं ने अपने विचार रखे।पूरे जिले से भाग लिया। देवशीश पटेल को प्रथम स्थान, रश्मि वर्मा को द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान श्रीचार्य मिश्र व अभिषेक जैसवाल को प्राप्त हुआ।
देवाशीष पटेल ने अपने भाषण कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए युवा को ही प्रयास करना पड़ेगा। उन्होंने कहा की अनुशासन, कड़ी मेहनत व मजबूत संकल्प के साथ भारतीय परंपरा और संस्कृति को पिरोते हुए भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है। संस्कृति, तकनीक व युवा शक्ति के सुगम मेल से ही भारत विकसित हो सकता है।
नेहरू युवा केंद्र के अर्पित तिवारी ने बताया की यह प्रतियोगिता देश के सभी 763 जिलों मे हुई । इस भाषण प्रतियोगिता के माध्यम देश निर्माण व देश को विकसित बनाने के लिए युवाओ के विचारों का आदान प्रदान करने के मंच प्रदान करना था साथ ही इस गतिविधि को युवा दिवस व राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उपलक्ष्य मे कराया जा रहा है।
प्रतिभा साहूकार, प्राचार्य, दुर्गा कॉलेज ने अच्छे वक्ता बनने भाषण की बारीकियों से युवाओं को रूबरू कराया। सुनीता चांसोरिया, सहायक प्राध्यापक ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को अपने हुनर को पहचानने व समझने का अवसर भी मिलता है।
इस जिला प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को ?100000 रू,द्वितीय विजेता को 50000 रू तथा तृतीय स्थान रहने वाले दो विजेता को 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसकी निर्णायक ष्ठह्म्. दीपाली शर्मा, ष्ठह्म्. सुष्मिता एवं सुनिता चंसोरिया रहे।