रायपुर

अविनाश डेवलपर्स के 12 एकड़ अवैध प्लाटिंग पर निगम का जेसीबी चला
01-Jul-2025 6:54 PM
अविनाश डेवलपर्स के 12 एकड़ अवैध प्लाटिंग पर निगम का जेसीबी चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जुलाई। जोन 8 नगर निवेश विभाग ने  वीर सावरकर नगर वार्ड के अंतर्गत केडिया बिजनेस पार्क के पास अविनाश डेवलपर्स के  अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चलाया।  अविनाश डेवलपर्स बिना विकास अनुज्ञा लिए और नगर निगम की बिना अनुमति के  लगभग 12 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर रहे था। इसके लिए अवैध सीसी रोड एवं मुरूम रोड का निर्माण किया जा रहा था। नगर निवेश विभाग की टीम ने जेसीबी  से ये अवैध सी सी रोड एवं मुरूम रोड को काट  अवैध निर्माण पर  तत्काल कारगर रोक लगाई। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल , कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी  मौजूद रहे।

इस संबंध में अविनाश बिल्डर के संचालक आनंद सिंघानिया ने कहा कि अवैध कब्जे जैसी कोई बात नहीं है। यह जमीन हमारी खुद की है, और अनुमति के लिए निगम, टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग विभाग में हमारे आवेदन जमा है। कुछ लंबित है। बारिश होने से पहले हम एप्रोच रोड बना रहे थे। कोई अवैध प्लाटिंग नहीं कर रहे थे।


अन्य पोस्ट