रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जुलाई। राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अगले तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में सोमवार को भी बारिश हुई है। वहीं अन्य जिलों के मुकाबले राजधानी में बारिश सामान्य रहले वाली है। सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण प्रदेश कई जिलों में तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर , सरगुजा संभाग के लिए अगले तीन दिनों के लिए आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रायपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोपणिका श्री गंगानगर, पदल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर और तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों पर कम दबाव वाले क्षे9 से केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व तक फैली हुई है। चक्रवाती परिरसंचरण तक जाती है, जो औसत समुद्र तल से0.9 से3.1 उपर बनी हुई है। इस कारण से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं रायपुर संभाग के जिलों में बादलों को डेरा रहने वाला है वहीं कुछ जगहों पर देर शाम तक बारिश हो सकती है।