रायपुर
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जून। नवा रायपुर की सडक़ों पर एक बार फिर से कार बाइक के स्टंटबाज धमाचौकड़ी कर दूसरे राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इस बार डेथ राइडर नाम के स्टंटबाजों का यह वीडियो वायरल हुआ है। बताया गया है कि करीब 30-40 युवकों का यह गिरोह हर शनिवार रविवार की शाम नए शहर की सुनसान सडक़ों पर निकलकर कर घंटों उधम मचाता है। कभी ओपन टाप की कार में तो कभी स्पोर्ट्स बाइक में ये लोग तेजी से हार्न, पटाखे के आवाज वाले साइलेंसर से दहशत का माहौल बना कर गुजरते हैं। इनका विरोध करने वाले राहगीरों के साथ मारपीट भी करते हैं ?।
इस डेथ राइडर ग्रुप का यूट्यूब के साथ सोशल मीडिया साइट भी है। जिसमें ये अपने हर सप्ताह के स्टंट भरे वीडियो अपलोड करते हैं। अब तक इन लोगों ने 119 से अधिक वीडियो अपलोड किया हुआ है। आज वायरल हुआ वीडियो सेक्टर 27 में आईपी क्लब के पास की सडक़ पर बनाया गया था।
इसमें ये आधा दर्जन गिरोहबाज, ओपन टाप कार सीजी 04 पीओ 2766 में बैठ कर कार को खतरनाक ड्राइव कर रहे हैं। इनके पीछे दो बाइक में अन्य साथी वीडियो बना रहे थे।
इस वीडियो के साथ इन लोगों ने एक राजस्थानी गाना भी डब किया है ये जितने छोरे बेठे हैं मेरी गाड़ी में...वो संत महात्मा को नहीं, चंबल के डाकू हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की मंदिर हसौद, राखी पुलिस छानबीन कर स्टंटबाजों की तलाश शुरू कर दी है।