रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जुलाई। पुलिस ने मारपीट के प्रकरण दर्ज किए है इनमें बाड़ी में गाय चले जाने, गाड़ी की ठोकर और पुरानी रंजिश का बदला लेने पर विवाद हो गया। इस दौरान हाथ, मुक्का, जेक राड, डण्डे से हमला हो गया।
अभनपुर पुलिस के मुताबिक कैलाश जोशी ने रिपोर्ट लिखाई कि कल उसके घर में बंधी गाय पड़ोस में रहने वाले प्रतीम कुर्रे के घर की बाड़ी में चली गई। इस बात को लेकर प्रतीम कुर्रे और करूणा कुर्रें साकेत कुर्रे ने गाली गलौज कर डण्डे से हमला किया। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों को थाना बुलाकर पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। उधर गुढिय़ारी इलाके में सोमवार सुबह एक कार चालक ने सडक़ पर स्कूटी सवार को ठोकर मार दी। कार की ठोकर से स्कूटी अमित वहीं सडक़ पर गिर गया। उसकों हाथ पैर में हल्कि चोट आई। अमित ने कार सीजी 08 वॉय 6111 के चालक को रूकवाकर गाड़ी ठीक से चलाने की बात पर कार चालक भडक़ गया। और अमित के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर कार में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अमित पर कार में रखे जेक राड से हमला कर दिया। हमले के बाद कार चालक वहां से फरार हो गए। मारपीट के दौरान अमित के जेब में रखे 60,000 रूपये कही गिर गए। आसपास के लोगों ने अमित की मदद कर अस्पताल में उसका इलाज कराया। उधर
बीएसयुपी कालोनी मठपुरैना में कल रात पुरानी रंजिश का बदला लेने की नीयत से मोहल्ले के निशांत नायक ने तिलक महानंद के साथ मारपीट कर दी। उसपर डण्डे से हमला कर दिया।
तिलक कल रात 9 बजे गौरी चबुतरा बीएसयुपी कालोनी रावतपुरा फेस 2 में गुपचुप खाने गया था। उसी समय मोहल्ले का निशांत नायक ऊर्फ नाडो आया और पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगा। जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ मे रखे डण्डा से मारपीट कर दी। इस हमले में तिलक को सिर, दाया कंधा एवं दाया हाथ की उगली मे चोट लगा पुलिस ने शिकायत पर अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ 196, 115(2),351-2, 3-5, का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।