रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जुलाई। शहर में गांजा नशीली दवाओं की तस्करी का जाल बिछा हुआ है। शहर के भीतर और बाहर ये पैडलर ओडि़सा और अन्य राज्यों से गांजा, डोडा और अन्य नशीली समाग्रियों को शहर में खपा रहे है। नशे के आदी इन्हें फोन और अन्य माध्यमों से संपर्क कर खरीद फरोख्त कर रहे हैं। पुलिस की कड़ाई के बाद भी से तस्कर बेखौफ होकर अपना नशे कारोबार चला रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में आमानाका पुलिस ने कल कार और मोटरसायकल में घुम-घुम कर डोडा बेचने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 1.25 किलों डोडा और कार और बाइक को जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर सुचना मिली कि छट तालाब सुर्य मंदिर हीरापुर टाटीबंध के पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में मादक प्रदार्थ डोडा रखा हुआ था। और उसे बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा था। जिसे पुलिस ने मुखबीर के बताए हुलिए और स्थान को चिंहाकित कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पप्पु उम्र 53 साल निवासी ग्राम रोजा तहसील अकलेरा थाना भालता जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1.25 किलो डोडा बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डोडा राजस्थान से लाना और बेचना बताया। आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट 15 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उधर डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के पास से एक महिला और पुरूष को 5 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा। महिला अस्पताल के पीछे पार्किंग के पास बैग में गाजा लेकर उसे कहीं ले जाने की फिराक में साथी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर कार्रवाई कर संदेह के आधार पर महिला को रूकवाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम अफसाना बी उर्फ गुडिय़ा निवासी यूनियन क्लब मोतीबाग का होना बताया। आरोपी महिला के निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी मोह. निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू को पकड़ा। दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नार्कोटिक्स एकट 20 बी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।