रायपुर

आठवले ने जातिगत जनगणना, और धर्मांतरण पर कांग्रेस को घेरा
01-Jul-2025 6:51 PM
 आठवले ने जातिगत जनगणना, और धर्मांतरण पर कांग्रेस को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जुलाई। मंगलवार को राजधानी में संत कबीर सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने  जातिगत जनगणना पर  कहा कि  कांग्रेस लंबे समय से इसकी मांग उठा रही थी, लेकिन जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने इस पर कोई निर्णय क्यों नहीं लिया? उन्होंने आगे कहा कि जनरल कमीशन इस दिशा में काम करेगा, जिससे यह स्पष्ट होगा कि कितना विकास हुआ, कितना कल्याण हुआ और समाज को कितना लाभ मिला। हिंदी और मराठी भाषा पर जोर महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर बोलते हुए आठवले ने कहा, हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसका सम्मान होना चाहिए। कुछ लोगों ने मराठी भाषा में पढ़ाई की मांग की थी, जिस पर महाराष्ट्र सरकार ने अच्छा फैसला लिया है। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूलों में हिंदी को लागू करना चाहिए, लेकिन कक्षा पहली से छठवीं तक क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर हमला: पश्चिम बंगाल में भाजपा की फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी के दौरे के संदर्भ में आठवले ने कहा, वहां अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आगामी चुनाव में ममता बनर्जी की छुट्टी हो जाएगी और भाजपा की सरकार बन सकती है। धर्मांतरण पर सख्त रुख छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर आठवले ने कहा, प्रलोभन या दबाव में धर्मांतरण सही नहीं है।अगर कोई अपनी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करना चाहता है, तो यह उसका अधिकार है, लेकिन दबाव या प्रलोभन के मामलों की पूरी जांच होनी चाहिए और इसे रोका जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के 7 जुलाई को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे पर आठवले ने कहा, लोकतंत्र में सभी को सभा करने का अधिकार है। खडग़े हमारे समाज से हैं और उनका स्वागत है लेकिन वे यहां आएंगे तो संविधान बदलने और मोदी के खिलाफ ही बोलेंगे, कांग्रेस को टिप्पणी करनी है, तो करती रहे।


अन्य पोस्ट