रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जुलाई। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सामानों की चोरी, गुमशुदगी, यात्रियों के भूलने की सूचना पर कार्रवाई के लिए आरपीएफ‘आपरेशन अमानत’ चलाता है।
रेल मदद, ट्वीटर या अन्य माध्यमों से रेल यात्रियों के भूलवश छूटे, चोरी गए सामानों की जानकारी मिलने पर आरपीएफ का सुरक्षा नियंत्रण कक्ष अपने प्लेटफार्म नेटवर्क की मदद से इन सामानों को ट्रेस कर बरामद करता है। इसके बाद आवश्यक पहचान, दस्तावेजों के जरिए पुष्टि कर यात्रियों के सुपुर्द करता है।
इस ‘‘ऑपरेशन अमानत’’ के तहत वर्ष-2024 एवं वर्ष- 27 जून 25 तक 1221 यात्रियों को 02 करोड़ 83 लाख 07 हज़ार 839 रुपये मूल्य एवं अप्रैल-25 से 27 जून -25 तक) 556 यात्रियों को 01 करोड़ 02 लाख 36 हजार 839 रुपये सहित कुल 3 करोड़ 86 लाख 07 हजार 678 रुपये के सामानों को वापस लौटाया है । इसके अंतर्गत बिलासपुर डिविजन में 723 यात्रियों को 01 करोड़ 56 लाख 26 हज़ार 345 रुपये का, रायपुर डिविजन में 615 यात्रियों को 1 करोड़ 31 लाख 12 हज़ार 439 रुपये ,नागपुर डिविजन में 439 यात्रियों को 98 लाख 68 हज़ार 894 रुपये का छूटा हुआ सामान वापस लौटाया है ।
इस तरह के पिछले 02 वर्षो में 1,243 शिकायतों को रेल मदद के माध्यम से निपटारा किए गया है और यात्रियों को मदद पहुंचाया गया है।