रायपुर

राज्यपाल से छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज के सदस्यों ने की सौजन्य भेंट
01-Jul-2025 8:08 PM
राज्यपाल से छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज के सदस्यों ने की सौजन्य भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जुलाई। राज्यपाल रमेन डेका से आज यहां राजभवन में उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंटकर कृतज्ञता व्यक्त की।

यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि विप्र महाविद्यालय के 30 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 23 मई  को विप्र पब्लिक स्कूल उद्घाटन समारोह में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। और उनके मुख्य उपस्थिति में विप्र पब्लिक स्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण हुआ था।

उन्होंने कहा राज्यपाल की उपस्थिति से समारोह को जो गरिमा प्राप्त हुआ, उसके लिए ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने  पुरंदर मिश्रा (विधायक, रायपुर उत्तर) के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल से सौजन्य भेंट कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज के ज्ञानेश शर्मा, विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी, उमाकांत शर्मा,  भूपेंन्द्र शर्मा,  संजय दीवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट