रायपुर

ग्राम दोन्देखुर्द में नई शराब दुकान के विरोध में महिलाओं ने विधायक को घेरा
01-Jul-2025 6:51 PM
ग्राम दोन्देखुर्द में नई शराब दुकान के विरोध में महिलाओं ने विधायक को घेरा

रायपुर, 1 जुलाई। ग्राम दोन्देखुर्द में खुलने वाली नई शराब दुकान के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाओं सडक़ पर उतर आईं हैं। इन महिलाओं ने आज पहले   विधायक धरसींवा अनुज शर्मा के घर को घेरा। इनसे चर्चा में शर्मा ने कहा कि जन भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा। वे इस संबंध में हाईकमान से चर्चा करेंगे। इसके बाद सभी महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची और कलेक्टर के नाम शराब दुकान के विरोध में ज्ञापन सौंपा। और अंबेडकर चौक में भी धरने पर बैठीं।महिलाओं ने मांग नहीं मानने पर बलौदा बाजार हाइवे करने की चेतावनी भी दी।


अन्य पोस्ट