रायपुर

भाजपा विधायकों से गुलजार रहा ठाकरे परिसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। प्रदेश भाजपा कार्यालय ठाकरे परिसर मे नव निर्वाचित विधायकों और समर्थकों की बधाइयों और मिठाई से गुलजार रहा। सभी 54 विधायकों को विधायक दल की बैठक के नाम पर बुलाया गया लेकिन अंतिम समय में उसे कल तक के लिए स्थगित किया गया । सो नव निर्वाचित विधायकों ने मेल मुलाकात हंसी ठ_े में बिताया । प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया के प्रतिनिधियों को भी आभार जताते हुए मिठाई खिलाई। इस दौरान कई चर्चा वाले वाकए भी हुए। साजा से पहली बार विजयी ईश्वर साहू जैसे ही साव से मिलने अध्यक्षीय कक्ष पहुंचे, उन्हें देखते ही साव ने कुछ ऐसा स्वागत किया, बोले—आवव,आवव, आप तो हाथी ल मार के आए हवव। बता दें ईश्वर साहू ने साजा से दिग्गज मंत्री रविंद्र चौबे को हराया है। ईश्वर साहू, मीडिया के लिए सबसे आकर्षण भी रहे। उन्हें एक एक हर चैनल के रिपोर्टरों ने घेरे रखा। अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने आपसी मुलाकात की। मूणत ने कांग्रेसियों पर कटाक्ष किया कि- जिस तरह से मृतक को अंतिम यात्रा से पहले गंगाजल पिलाया जाता है उसी तर्ज पर कांग्रेस ने पहले ही गंगाजल हाथ में ले लिया था।और अंतिम यात्रा कल हुई। चंद्राकर ने एक बार फिर अपने एक ट्वीट के हवाले से मीडिया के समक्ष चुटकी ली। उन्होंने सीएम बघेल से पूछा कि मुख्यमंत्री इस बार कितने दिन में बंगला खाली करेंगे। इससे पहले उन्होंने ,प्रतिक्रिया के लिए मीडिया के आग्रह पर यह कहते सुने गए कि यहां आना मतलब मुसीबत है।