रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। युवा कवि दुष्यंत कुमार साहू द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह का विमोचन विगत दिनों वी.वाय. हास्पीटल के कॉन्स्फ्रेंस हाल में मुख्य आथित्य पूर्व विधायक नंदकुमार साहू जी के करकमलों से साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर लेखक दुष्यंत कुमार साहू व. डॉ. नरेन्द्र साहू पूर्व सरपंच डूण्डा पिता विशाल साहू द्वारा पारिवारिक वातावरण छतीसगढ़ प्रतिमा का स्थापना कर ग्राम डुण्डा के इतिहास में नई पहचान देखने को मिला।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती उषा बारले, डॉ. विष्णु गुप्ता, कवि मीर अली मीर, श्रीमती लता राठौर, डॉ. अनिल भतपहरी, क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि चन्द्रहास निर्मल कर उपस्थित रहे।
श्री दुष्यंत साहू ने अपनी काव्य पाठ के संदर्भ में कहा पशु-पक्षियों के उनके छोटे-छोटे बच्चों का दर्द उनकी जीवन की दिनचर्या तथा उन्हें सरांक्षित रखना, खेती-बाड़ी व विभिन्न प्रकार की सब्जियों से संबोधित रचनाओं का समावेस करने का प्रयास किताब में है।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. दीन दयाल साहू, रामेश्वर शर्मा, गोविन्द धनगर, डॉ. इन्द्रदेव चन्द्रशेखर चकोर, जयंत साहू, जितेन्द्र धुरंधर, शुभम साहू व नाम चिन्ह कविगण उपस्थ व ग्राम वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा साहित्यकार चम्पेश्वर गोस्वामी ने किया।