रायपुर

मुंडा के पास भी मोदी के वादाखिलाफी का जवाब नहीं था- मरकाम
30-May-2023 4:35 PM
मुंडा के पास भी मोदी के वादाखिलाफी का जवाब नहीं था- मरकाम

रायपुर, 30 मई। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सुबह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी पर किए गए हमले पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुंडा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रेस कॉफ्रेंस करने आये थे लेकिन उनके पास भी मोदी की वायदा खिलाफी का कोई जवाब नहीं था। मुंडा वह नहीं बता पाये जो जनता जानना चाहती है जब भी मोदी के द्वारा जनता से 2014 में किये गये वायदों की बात होती है भाजपा नेता जुमलेबाजी करने लगते हैं। भाजपाई ऐसा भाषण देते हैं जैसे 2014 के पहले भारत था ही नहीं देश की सारी प्रगति मोदी के 9 साल में हुई जबकि हकीकत में मोदी सरकार के 9 साल में देश में एक भी सार्वजनिक उपक्रम नहीं लगा, अपितु 22 सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियां मोदी सरकार ने बेच डाला।


अन्य पोस्ट