रायपुर

बाइक लेकर फरार युवक रायगढ़ से गिरफ्तार
26-Apr-2023 6:40 PM
बाइक लेकर फरार युवक रायगढ़ से गिरफ्तार

रायपुर, 26 अप्रैल। टेस्ट ड्राइव के नाम पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 12 अप्रैल को तेलीबांधा थाने के सामने पहले तो टेस्ट ड्राइवर का वीडियो बनवाया, फिर अपना मोबाइल बाइक मालिक के पास ही छोडक़र फरार हो गया। बाइक लेकर फरार होने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

नवा रायपुर के सेक्टर- 17 में रहने वाले हिमांचल भगत ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर अपनी स्पोर्ट्स। बाइक बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। आरोपी ने उसे बाइक खरीदने के लिए मैसेज किया और अपना नंबर भी शेयर किया। दोनों की बात हुई और आरोपी ने उसे 12 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे अपनी बाइक दिखाने के लिए कहा। इस पर दोनों ने मुलाकात की।


अन्य पोस्ट