रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल। भाजपा सरगुजा में क सरकार की बर्बरता और पुलिसिया आतंक के विरुद्ध कल गुरुवार को सरगुजा संभाग बंद करेगी।
एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा मेंं संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में लगातार हिंदुओं का अपमान, सनातन संस्कृति को ठेस पहुंचाना, साम्प्रदायिक तुष्टीकरण और आतंक-अपराध की घटनायें लगातार जारी हैं। अब ऐसी आतंकी कारवाइयों में पुलिस को भी कांग्रेस सरकार ने शामिल कर लिया है।प्रदेश के महान संत गाहिरा गुरु जी के पुत्र और जन प्रतिनिधि गेंदबिहारी सिंह के साथ बगीचा एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ठाकुर, आरक्षक राजकुमार मनहर संतोष उपाध्याय द्वारा जिस तरह सार्वजनिक रूप से बर्बरता पूर्वक मारपीट की गयी है इसकी जितनी भर्त्सना की जाय, वह कम है।
सम्पूर्ण घटनाक्रम को देखने पर यह साफ होता है कि किसी पुलिसकर्मी की ऐसी हिम्मत हो ही नहीं सकती कि इस तरह लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार करे। सीधी सी बात है कि ऐसा कांग्रेस के भूपेश गुट के इशारे पर, इसलिए किया गया है क्योंकि श्री गेंद बिहारी सिंह भाजपा के समर्थक हैं, और सनातन संस्कृति के संवर्धन में सतत समर्पित रहते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का आदिवासी क्षेत्र धर्मांतरण के कारोबारियों, रोहिंग्याओं आदि का अड्डा बन गया है। स्वयं शासन के मंत्री ने अंबिकापुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोहिंग्याओं के बसाए जाने की बात की थी। समूचे क्षेत्र की डेमोग्राफ़ी को तेज़ी से बदला जा रहा है।इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।
और नहीं आए साय
यहां बता दें कि इस पत्रकार वार्ता के लिए भाजपा ने आज सुबह दो सूचनाएं जारी की। पहली सूचना में चर्चा करने वाले उपरोक्त नाम दिए गए ।और फिर दूसरी सूचना में पूर्व सांसद आदिवासी दिग्गज नेता नंदकुमार साय का नाम दिया गया । और अंत में साय नहीं आए।


